कैसा होगा आपका आगामी वर्ष 2022
भविष्य को जानने की जिज्ञासा हर प्राणी के चेतन व् अवचेतन मन में बसती है/ ज्योतिष की विभिन्न विधाओं के माध्यम से हम अपने आने वाले समय की झलक पाना चाहते है/ अंक ज्योतिष के आधार पर जानना चाहेंगे न आप कि कैसा रहेगा आपका आने वाला वर्ष /
सर्वप्रथम जानिए अपना मूलांक व् भाग्यांक/ आपके जन्म की तिथि आपका मूलांक है व् भाग्यांक जानने के लिए जोड़िये जन्मतिथि +माह +वर्ष
उदहारण के लिए २/७/१९८१, इस दिन जन्मे व्यक्ति का मूलांक होगा २ और भाग्यांक १
2+7+1+9+8+1 =28→2+8=10 →1+0=1
ग्रहीय अंक १ से ९ के अंतर्गत आपका आगामी वर्ष २०२२ कैसा रहेगा, जानिए अंक ज्योतिषीय गणना के आधार पर/
वर्ष २०२२ का स्वामी अंक ६ है/ अंक ६ अपने आप में शुक्र ग्रह की विशेषताएं समाहित किये हुए है/ स्वाभाविक रूप से, इस वर्ष में धन व् यश प्राप्ति अवसर बढ़ेंगे/ इस ग्रह की मूल प्रवृति है: प्रखर सौंदर्य बोध, रचनात्मकता, प्रेम व् सदभाव में वृद्धि व् स्वजन के प्रति अधिक आसक्ति व् यश प्राप्ति धनार्जन सुअवसर / वे व्यक्ति जिनका भाग्याक ६, १५ व् २४ है, अपेक्षाकृत अनुकूल स्थिति में रहेंगे व् वे व्यक्ति जिनका भाग्यांक ९, १८ या २७ है, असुविधाजनक स्थिति में रहेंगे/ इवेंट मैनेजर्स, फैशन ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग, कलाकार, कला समीक्षक, कलादीर्घा संचालक, सोने व् एथनिक ज्वेलरी, चर्म उत्पादों व् भूरे एवं सुनहरे रंग की वस्तुओं के विक्रेता, स्त्रीरोग विशेषज्ञ व् सेक्सोलॉजिस्ट्स इस वर्ष अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/ संतानहीन दम्पतियों के लिए यह वर्ष सुखद रहेगा व् इस वर्ष प्रेम प्रसंग में आत्मीयता बढ़ेगी// आंतरिक सज्जाकार, आर्किटेक्ट्स व् रिहायशी सम्पति के विक्रेता लाभप्रद स्थिति रहेंगे/
भाग्यांक १
वर्ष २०२१ में, आप कुशल रूप से दायित्व वहन कर पाए व्यापक प्रभुत्व बढ़ा / आप अपनी बात मनवाने में सक्षम रहे/ मित्र मंडली व् विदेशी संपर्क सूत्र आपके सहायक रहे; परन्तु इस वर्ष आप व्यवसायिक व् सामाजिक क्षेत्र में कोई भी उल्लेखनीय प्रगति नहीं कर पाएंगे/ नवनिवेश हेतु भी यह वर्ष प्रतिकूल है/ शेयर्स में निवेश भी जोखिमपूर्ण रहेगा/ प्रेम प्रसंग में आत्मीयता की कमी खलेगी/ कुछ अपयश का भी अंदेशा है/ आपका कोई प्रियजन भी आपसे बिछुड़ सकता है/ अहम पर यथासम्भव नियन्त्रण रखने स्थिति कुछ संभल सकती है/
यदि इस समय आप अपनी उम्र के वर्ष १, १०, १९ , २८, ३७, ४६, ५५, ६४, ७३, ८२ आदि से गुजर रहें हैं, आपकी स्थिति असुविधापूर्ण रहेगी
भाग्यांक २
यह वर्ष आपके लिए विशिष्ट है/ आपकी स्थिति मे किसी उल्लेखनीय बदलाव के आसार हैं/ आर्थिक व् सामाजिक स्थिति सुदृढ़ रहेगी/ आप अपने व्यवसायिक, पारिवारिक व् सामाजिक दायित्व सहजता से पूर्ण कर पाएंगे/ भौतिक व् मानसिक स्थिति सुखद रहेगी/ आप सहज, संतुलित चित से, वर्ष २०२२ में दायित्व वहन व् योजनाओं का क्रियान्वन सुचारू रूप से कर पायेंगे/ आप शांत व् प्रसन्नचित रहते हुए, स्थितियों से सामंजस्य बनाए रखने में सफल रहेंगे/ प्रेम प्रसंग में आत्मीयता बढ़ेगी/ डेटिंग व् विवाह प्रस्ताव हेतु भी अनुकूल समय है/ कला, समीक्षक,कलाकार, गिफ्ट सेंटर व् कलादीर्घा संचालक, फैशन ग्लेमर जगत, आर्ट फिल्मों के निर्माता, सेक्सोलॉजिस्ट्स, सौंदर्य विशेषज्ञ व् एथनिक जेवेलरी, चर्म उत्पादों, भूरे रंग की वस्तुओं एवं कास्मेटिक के विक्रेता व् शेयर होल्डर्स अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक २, ११, २०, २९, ३८, ४७, ५६, ६५, ७४, ८३ आदि हैं, आपकी स्थिति अपेक्षाकृत सुखद रहेगी/
भाग्यांक ३
गत वर्ष आपके लिए मानसिक तनाव का वर्ष था /वर्ष २०२२ भी आपके लिए कोई सुखद बदलाव नहीं ला पायेगा/ आपकी स्थिति में किसी मनभावन व्यवसयिक बदलाव के आसार नहीं हैं/ सामाजिक, पारिवारिक व् व्यवसायिक दायित्व वहन सामान्य रूप से नहीं कर पाएंगे/ सामान्य दायित्व वहन में किसी आर्थिक बाधा का अंदेशा है// इस वर्ष किसी से भी उधार न लीजिये ; सुनियोजित ढंग से, अपने सीमित साधनों का सदुपयोग करते हुए, दायित्व वहन की कोशिश कीजिये/ अपव्यय के कारण सहचर से मनमुटाव बढ़ सकता है/ प्रेम प्रसंग में प्रगाढ़ता की कमी महसूस होगी व आपका प्रियजन आपसे बिछुड़ सकता है/ कुछ अपयश अंदेशा है/ नवनिवेश व् शेयर्स में निवेश जोखिमपूर्ण रहेगा/
/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ३, १२, २१ ,३० ,३९ , ४८ , ५७ , ६६ , ७५, ८४ आदि हैं, आपकी स्थिति असहज रहेगी/
भाग्यांक ४
वर्ष २०२१ , आपके लिए अच्छा रहा व् आप सहजता पूर्वक दायित्व वहन कर पाये / मित्र मंडली व् विदेशी संपर्क सूत्रों से भी आप लाभान्वित हुए, परन्तु इस वर्ष भाग्य आपके प्रतिकूल है/ आर्थिक व् सामाजिक स्थिति असुविधाजनक रहेगी/ कुछ अपयश का भी अंदेशा है/ किसी भी नए प्रोजेक्ट में व् शेयर्स के निवेश में जोखिम है/ बचते बचते भी सहचर से मनमुटाव का अंदेशा है/ प्रेम प्रसंग में भी बाधा उत्पन्न हो सकती है/ सुनियोजित बजट के अनुरूप चलने की कोशिश कीजिये उधार न लीजिये/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ४, १३, २२ ,३१ , ४०, ४९ , ५८ , ६७ , ७६ , ८५ आदि हैं, आपकी स्थिति असुविधाजनक रहेगी/
भाग्यांक ५
वर्ष २०२१ , आपके लिए सुखद रहा व् आप प्रभावपूर्ण ढंग से दायित्व वहन कर पायें; परन्तु वर्ष २०२१ में आप भाग्य से किसी विशेष अनुकम्पा की आस में न रहिये/ सामाजिक. व्यवसायिक व् पारिवारिक स्थिति सामान्य रहेगी, परन्तु कोई नए प्रोजेक्ट्स शुरू होने के आसार नहीं है/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ५ , १४, २३, ३२ , ४१ , ५० , ५९, ६८ , ७७ , ८६ आदि हैं, आपकी स्थिति सामान्य रहेगी/
भाग्यांक ६
गत वर्ष आपके लिए तटस्थता पूर्ण रहा, परन्तु वर्ष २०२२ में आप भाग्य अनुकूलता से विशेष लाभान्वित होंगे/ व्यवसायिक, सामाजिक व् पारिवारिक दायित्व प्रभावी रूप से पूर्ण कर पाएंगे/ यश व् धन में वृद्धि होगी/ प्रेम प्रसंग में आत्मीयता बढ़ेगी/ डेटिंग व् विवाह प्रस्ताव के लिए अनुकूल समय है/ फैशन व् ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग, फिल्म निर्माता , कलाकार, मॉडल्स, कला समीक्षक, सेक्सोलॉजिस्ट्स, सौन्दर्य विशेषज्ञ , भूरे व् सुनहरी रंग की वस्तुओं , एथनिक जेवेलरी , कास्मेटिक व् चर्म उत्पादों के विक्रेता, आर्किटेक्ट्स व् आंतरिक सज्जाकार अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/आप प्रियजन की सुख सुविधा हेतु अधिक धन व् समय दे पाएंगे/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ६, १५, २४, ३३, ४२, ५१, ६०, ६९ , ७८ , ८७ आदि हैं , आपकी स्थिति सामान्य रहेगी//
भाग्यांक ७
गत वर्ष आपके लिए सुखद रहा और वर्ष २०२२ आपके लिए सुखद व् फलदायक है/ भाग्य से किसी विशेष अनुकम्पा की प्राप्ति की सम्भावना है/ व्यवसायिक, पारिवारिक व् सामाजिक स्तर पर सामंजस्य बना रहेगा/ दायित्व वहन निर्बाध कर पायेंगे/ धन व् यश में बढ़ोतरी होगी/ प्रेम प्रसंग में आत्मीयता बढ़ेगी/ वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा/ आर्थिक नवनिवेश अनुकूल परिणाम देगा/ फैशन व् ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग, कला समीक्षक, फिल्म निर्माता व् कलाकार,आर्किटेक्ट्स ,सेक्सोलॉजिस्ट्स व् सौंदर्य विशेषज्ञ अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ७, १६ , २५, ३४, ४३, ५२ , ६१, ७०, ७९, ८८ आदि हैं , आपकी स्थिति सुखद रहेगी/
भाग्यांक ८
वर्ष २०२१ में आपकी स्थिति सामान्य रही और २०२२ में भी आपकी पारिवारिक, सामाजिक व् व्यवसायिक स्थिति में कुछ विशेष बदलाव के आसार नहीं है; परन्तु आप अपने दायित्व सहजता से , सामान्य रूप से निभा पाएंगे व् मन शांत रहेगा/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ८,१७, २६, ३५, ४४, ५३, ६२, ७१, ८०, ८९ आदि हैं , आपकी भाग्य स्थिति तटस्थ रहेगी/
भाग्यांक ९
बीते वर्ष आपकी स्थिति मानसिक तनावपूर्ण रही, परन्तु वर्ष २०२२ में भी आपकी स्थिति में किसी अनुकूल बदलाव के आसार नहीं है/ पारिवारिक, सामाजिक व् व्यवसायिक दायित्व कठिनाई से निभा पाएंगे/ किसी भी नवीन प्रोजेक्ट व् शेयर्स में निवेश से जोखिम का अंदेशा है/ अपने सीमित साधनों का सुनियोजित ढंग से उपयोग करते हुए, दायित्व वहन करने की कोशिश कीजिये/ अपव्यय के कारण जीवनसंगी के साथ मनमुटाव बढ़ सकता है/ प्रेम प्रसंग में भी अवरोध के आसार हैं/आपको किसी प्रियजन का विछोह सहना पड़ सकता है/
यदि इस वर्ष आपके जन्मांक का चलित अंक ९, १८, २७, ३६, ४५, ५४, ६३, ७२, ८१ ,९० आदि है, तब स्थिति असहज व् तनावपूर्ण रहेगी/
रजनी छाबड़ा
वरिष्ठ अंकशास्त्री
www. numeropath .com