ग्रहीय अंक ६ और फिल्म इन्डस्ट्री मैं इसकी उपादेयता
===========================
ग्रहीय अंक ६ वीनस ( शुक्र )ग्रह का प्रतिनिधत्व करता है/ अंक ६,१५, २४ पर जन्मे प्राणी शुक्र ग्रह की विशेषताएँ खुद मैं संजोये रखते है/ प्रखर सौंदर्य बोध,साहित्यिक व् शैक्षणिक गतिविधियों व् रचनातमक क्रिया कलापों मैं रूचि ,स्नेहिल स्वभाव ,पारिवारिक व् व्यवसायिक दायित्वों के प्रति सजगता इनके व्यक्तित्व की मूलभूत प्रवृतियाँ हैं/ वे फैशन व् ग्लैमर से जुडी गतिविधियों की ओर स्वतः आकर्षित होते हैं/ फिल्म निर्माण व् फिल्म इन्डस्ट्री से जुड़े क्रियाकलाप उन व्यक्तियों के लिए विशेष अनुकूल हैं जिनका जन्मांक अथवा भाग्यांक ६ हो/ यदि जन्मांक और भाग्यांक दोनों ही ६ हों ,तो सोने पर सुहागा है; सफलता और प्रसिद्धि के अवसर और भी अधिक हो जाते हैं/
यदि हम फिल्म व्यवसाय मैं सफलता की राह पर निरन्तर अग्रसर रहना चाहते हैं तो हमारा ग्रहीय अंक ६ सशक्त होना अधिक सुखद परिणामदायक सिद्ध होताहै/
ग्रहीय अंक ६ को अपने लिए अधिक अनुकूल कैसे बनाएँ
============================
जब फिल्म निर्देशक व् फिल्म निर्माता अपनी अभिनेत्रियों को सौहार्द पूर्ण माहौल देते हैं, उनका शुक्र अधिक प्रभावपूर्ण हो जाता है/
फिल्म निर्माण अंक शास्त्र के अनुसार अंक ६ के अनुकूल समय मैं किया जाना चाहिए/
फिल्म अंकशास्त्र के अनुसार अनुकूल समय में रिलीज़ की जानी चाहिए/
फिल्म का नाम अभिनेत्री ,अभिनेता, डायरेक्टर व् निर्माता के नांमांक के अनुकूल होना चाहिए/
डायरेक्टर, निर्माता, अभिनेत्री, अभिनेता, फोटोग्राफी डायरेक्टर , फिल्म वितरक के नांमांक मैं सामंजस्य होना चाहिए/
कार्यस्थल के द्धार का नंबर भी सफलता मैं अहम भूमिका निभाता है/फिल्म निर्देशक व् फिल्म निर्माता , अभिनेत्री,अभिनेता के घर का नंबर व् स्टूडियो के नंबर मैं सामंजस्य होना चाहिए/उनके घर व् स्टूडियो का अंक ६ या उसके सामंजस्य का अंक (मित्र अंक ) होना चाहिए/
शुक्रवार व् गुरुवार व् ६ और ३ का अंक उनके लिए विशेष अनुकूल हैं/
रजनी छाबड़ा
अंकशास्त्री
www .numeropath .com