अंक शास्त्र के आधार पर व्यवसाय चयन
व्यवसाय के चुनाव को लेकर अक्सर दिशा हीनता की स्थिति चलती रहती है/हम अक्सर ज़िंदगी में सोचते हैं कि हम कौन सा खास व्यवसाय अपनाना चाहेंगे,क्या बनना चाहेंगे/ कई बार सामर्थ्य होते हुए भी हम जो बनना चाहते हैं, नहीं बन पाते हैं,क्योंकि हमारे भाग्य में कुछ और ही लिखा है/कभी अभिभावकों की इच्छा के समक्ष झुकते हुए,हम अपने मनचाहे विषयों का चयन नहीं कर पाते;कभी आर्थिक संसाधनों की कमी मार्ग बाधित कर देती है,कभी स्वास्थ्य से जुडी कोई समस्या या फिर प्रतिकूल परिस्थितयाँ / कहने का अभिप्राय यह हैं कि हम ज़िंदगी मैं वही कर पाते है,जिसके लिए हमारा रुझान है या जो हमारे भाग्य ने हमारे लिए निर्धारित किया है/
सर्वप्रथम जानिए अपना मूलांक और भाग्यंक
--------------------------------------
किसी भी माह की १,१०,१९,२८ दिनांक को जन्मे प्राणी का मूलांक होगा १
इसी प्रकार
दि, २,११,२०,२९ = २
दि. ३,१२,२१,३० =३
दि. ४.१३.२२, 31 =४
दि ५,१४,२३ =५
दि ६,१५,२४ =६
दि, ७,१६,२५ =७
दि ८,१७,२६ =८
दि.९,१८,२७ =९
===============================================
भाग्यांक जानने के लिए जोड़िए जन्म तिथि+माह+वर्ष
उदाहरण के लिए
2.7.1989→2+7+1+9+7+9=35→3+5 =8
उक्त उदाहरण में मूलांक २ व भाग्यांक ८ है/
अत:व्यक्तिगत उप्ल्ब्धियों के लिए पढे अंक २ और भाग्य द्वारा क्या मिल रहा है,जानने के लिए पढे अंक ८
आपकी व्यक्तिगत उप्लाब्धियों को निर्धारित कर्ता है आपका मूलांक और भाग्य प्रदत उप्लाब्धियाँ भाग्यांक से जानी जाती हैं
उपरोक्त जानकारी के आधार पर अपने मूलांक व् भाग्यांक की गणना कीजिये/तत्पश्चात इन अंकों के आधार पर जानिए कि आपके लिए क्या व्यवसाय उचित व् फलदायक रहेगा/
आप अपने जन्मांक या भाग्यांक के आधार पर अनुकूल व्यवसाय का चयन कर सकते है/जानिये अपनी मूलभूत प्रवृति और स्वंय निर्धारित कीजिये अपना व्यवसाय/
अंक १,१०,१९,२८
मूलभूत प्रवृति : बौद्धिक क्षमता व् तर्क शक्ति के धनी,नेतृत्व की प्रवृति,दान पुण्य मैं अग्रणी ,विशाल हृदय,दृढ निश्चय वाले व् प्रशासनिक क्षमता के स्वामी
अनुकूल व्यवसाय : प्रशासनिक सेवा,प्रबंधन सेवाएँ ,लीडरशिप,राजनीति,व्यवसायिक सलाहकार,एन जी ओ प्रबंधन व् संचालन ,सफ़ेद रंग की वस्तुओं व् दुग्ध उत्पादों का व्यवसाय,खनिज व्यवसाय
अंक २,११,२०,२९
मूलभूत प्रवृति :कल्पना शक्ति,सृजनात्म्क प्रवृति,रचनातमक गतिविधियों व् सैर सपाटे के प्रति रुझान,सब के साथ सामंजस्य बैठा कर चलने वाले व् दूसरों की भावनाओं के प्रति संवेदनशील
अनुकूल व्यवसाय : कला व् साहित्य से जुड़े व्यवसाय, अनुवाद कार्य,टूरिज्म व्यवसाय,एविएशन इंजिनीरिंग,एयर ट्रेवेल एजेंसियां व् होटल संचालन,आंतरिक सज्जाकार,फैशन व् ग्लेमर से जुड़े व्यवसाय,चांदी व् कलातमक उत्पादों का विक्रय
अंक ३,१२,२१,३०
मूलभूत प्रवृति: व्यवसायिक व् पारिवारिक दायित्व निभाने मैं अधिक सक्षम ,साहित्यिक व् रचनातमक गतिविधायों मैं रूचि,शैक्षणिक व् सामाजिक गतिविधियों की ओर अधिक रुझान ,अनुशासन प्रिय,ज़िम्मेदारी निभाने मैं अग्रणी
अनुकूल व्यवसाय : साहित्य सेवा ,शैक्षणिक सेवाएँ,राजकीय नौकरी,न्यायिक पेशा,होटल उद्यमिता ,सोने ,सुनहरी वस्तुओं व् सम्पति का व्यवसाय,आर्किटेक्ट्स,शैक्षणिक संस्था संचालन,डे केअर सेंटर्स संचालन
अंक ४,१३,२२,३१
मूलभूत प्रवृति: मौलिक सोच व् नेतृत्व की क्षमता ,परम्परा से हट कर कुछ करने व् समाज सुधार,अनुसन्धान आदि मैं रूचि,समस्या के विश्लेषण मैं सक्षम
अनुकूल व्यवसाय : राजनीति ,समाज सेवा,अनुसन्धान व् आविष्कार ,समाज सेवा,सफेद रंग की वस्तुओं का विक्रय,प्रशासनिक व् प्रबंधन सेवाएँ,चांदी व् हस्तशिल्प उत्पादों का विक्रय,डिज़ायनर,मॉडल
अंक ५,१४,२३
मूलभूत प्रवृति:गणनातमक क्षमता,नेतृत्व की प्रवृति प्रबंधन योग्यता,आत्म निर्भर व् अपने स्तर पर निर्णय लेने मैं सक्षम,लय,सुर,ताल मैं रूचि ,विदेश मैं बसने के प्रति रुझान,चंचल मन के स्वामी,
अनुकूल व्यवसाय: बैंकिंग,लेखाविद,इवेंट मेनेजमेंट,मनोरोग व् बालरोग विशेषग्य,नृत्य निर्देशक ,संगीतकार, व्यवसाय प्रबंधन ,टूरिज्म ,ट्रेवेल व् लोन एजंसी संचालन ,नर्सरी स्कूल प्रबंधन ,सीमेंट,खेल सामग्री का विक्रय,निर्यात व्यवसाय
अंक ६,१५,२४
मूलभूत प्रवृति :प्रखर सौंदर्य बोध,साहित्यिक व् शैक्षणिक गतिविधियों व् रचनातमक क्रिया कलापों मैं रूचि ,स्नेहिल स्वभाव ,पारिवारिक व् व्यवसायिक दायित्वों के प्रति सजग
अनुकूल व्यवसाय : कलाकार,कला समीक्षक,फिल्म निर्माता,फैशन व् ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े व्यवसाय,सेक्सोलोजिस्ट्स,साहित्यकार,भूरे रंग की वस्तुओं व् चर्म उत्पादों का व्यवसाय,आंतरिक सज्जाकार,आर्किटेक्ट्स,आर्ट गेलेरी संचालक
अंक ७,१६,२५
मूलभूत प्रवृति :कल्पना शक्ति,साहित्यिक ,रचनातमक,कलातमक गतिविधियों की ओर रुझान ,सहनशीलता व् सामंजस्य की प्रवृति,सुदूर देशों के प्रति आकर्षण
अनुकूल व्यवसाय: मर्चेंट नेवी,मरीन इंजीनियरिंग,शिपिंग व्यवसाय,चांदी,मोती व् समुद्री उत्पादों का व्यवसाय,धर्म प्रचारक, मनोवैज्ञानिक,कलाकार,साहित्यिक व् शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े व्यवसाय
अंक ८,१७,२६
मूलभूत प्रवृति :दृढ निश्चय के स्वामी,संघर्ष का सामना करने की क्षमता ,नेतृत्व की प्रवृति,सामाजिक सरोकार व् साहित्यिक गतिविधियों की ओर रुझान ,साहित्यिक प्रवृति
अनुकूल व्यवसाय : शल्य चिक्त्सिक, मीडिया ,पत्रकारिता,धर्म प्रचार, वास्तु परामर्श,ज्योतिष ,भवन निर्माण ,हीरे,वाहन,पेट्रोल,लोहे,सुनहरी व् श्याम वर्ण वस्तुओं का विक्रय,प्रकाशन, ट्रांसपोर्ट व्यवसाय,राजनीति व् सामाजिक गतिविधियों से जुड़े व्यवसाय
अंक ९,१८,२७
मूलभूत प्रवृति :आत्म निर्भर,स्वतन्त्र निर्णय लेने मैं सक्षम,दृढ निश्चयी,धार्मिक गतिविधियो व् पारिवारिक दायित्व की ओर रुझान,संघर्ष की क्षमता
अनुकूल व्यवसाय : सेना,न्यायिक व्यवसाय ,सामाजिक कार्यकर्ता,धार्मिक व् राजनेतिक क्षेत्र,प्रकाशन, फोटो पत्रकारिता,सोने,सम्पति ,बहुरंगी भू उत्पादों का विक्रय व् कृषि अनुसन्धान व् सम्पति विक्रय
रजनी छाबड़ा
वरिष्ठ अंकशास्त्री
www .numeropath .com