मास्टर नम्बर्स ११ और २२
जब किसी अंक में एक ही अंक का दोहरान हो तो प्रचलित रूप में इसे मास्टर नम्बर कहा जाता है/ ११ और २२ को मास्टर नंबर्स कहा जाता है/ वे मास्टर नंबर्स कहलाते हैं क्योंकि इनमें अन्य अंकों के अपेक्षा अधिक शक्ति होती है/
मूल रूप से देखें तो अंक ११ का योग २ आएगा, पर अंक ११ के योग से बना २, अंक २ से अधिक शक्ति शाली होगा, क्योंकि इसमें अंक १ दो बार आता है /
इसी भांति, मूल रूप से देखें तो अंक २२ का योग ४ आएगा, पर अंक २२ के योग से बना अंक ४ अधिक शक्तिशाली होगा, क्योंकि इसमें अंक २ दो बार आता है/
मास्टर अंक ११ के विशिष्ट गुण
अंक ११ में अंक १ दो बार आता है/ अंक १ में ग्रह सूर्य के विशिष्ट गुण समाहित होते हैं और अक ११ में सूर्य के गुण दो गुना समाहित होते है/ अंक १ की खोजबीन की प्रवृति, आत्म निर्भरता व् नेतृत्व क्षमता तो अंक ११ में समाहित होंगे ही, परन्तु ११ का योग २ होने के कारण, इस में अंक २, जिसका स्वामी ग्रह चन्द्रमा है, उसकी मूलभूत प्रवृतियां भी अपना असर दिखाएंगी / अंक ज्योतिष के अनुसार अंक ग्यारह में मूलांक दो के गुणों के अतिरिक्त ग्रहण शक्ति भी होती है। ग्यारह का अंक रहस्यपूर्ण एवं चन्द्रमा की भांति अदभुत होता है। फलस्वरूप, अंक ११ का स्वामी बहु- आयामी व्यक्तित्व का धनी भी होगा / पूर्वाभासी होने के साथ ही साथ उसमें कूटनीति की प्रवृति रहेगी / सभी अंकों से अधिक पूर्वाभास का गुण इस अंक में निहित है/ यह रहस्यमयी गुणों के स्वामी का अंक है/
यदि आप अंक ११ के स्वामी है तो आप सपनों की ऊँची उडान भरने के साथ ही साथ आदर्शवादी भी है/ आप लोगों के साथ कंधा मिला कर चलने में सक्षम है, क्योंकि आप उन पर बल प्रयोग करने के स्थान पर, उन्हें समझा बुझा कर, अपनी बात मनवाते हैं/ आप में नेतृत्व की क्षमता प्रचुर मात्रा में है और आपका रुझान आध्यात्मिकता की ओर है व् आप आध्यत्मिक प्रचार प्रसार में भी अग्रणी रहेंगे/ आपके स्वभाव में आध्यात्मिकता झलकती है और पूर्वाभास की क्षमता आपका विशिष्ट गुण है/ आप का दिमाग तेज़ है और विश्लेष्ण योग्यता भी प्रचुर है, परन्तु आप सपनों की दुनिया में अधिक रहते हैं और व्यवसाय के क्षेत्र में असुविधा महसूस करते है/ आप कर्ता होने से अधिक स्वप्न लोक के प्राणी हैं/
-
आप दूसरों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं/ बुद्धिमान हैं व् दूसरों की भलाई के बारे में सोचते हैं, मानवतावादी, आदर्शवादी व् सहिष्णु हैं, परन्तु कई बार, दूसरों पर बहुत निर्भर हो जाते हैं; अधिक संवेदनशील हो जाते हैं और प्रहस्तनीय भी/ कुल मिलाकर, आध्यमिकता आपके व्यक्तित्व का सर्वोपरि गुण है/
मास्टर अंक २२ के विशिष्ट गुण
आपके नाम की स्पेलिंग अथवा आपके जन्म तारीख का कुल जोड़ अगर 22 आता है तब आपको इसे दुबारा नहीं जोड़ना है. इसे 22 के रुप में ही लेना है. 2+2=4 नहीं करना है/ इस अंक का संबंध आध्यात्मिक शक्तियो से माना गया है. हिब्रूओ की वर्णमाला में 22 अक्षर होते है और उन्हें भगवान की भाषा माना गया है. इस बात से इस नंबर का रहस्य ज्यादा गहराता है और आध्यात्मिकता का महत्व भी इस अंक से ज्यादा जुड़ जाता है/
अंक 22 के स्वमी होने के फलस्वरूप आप अपूर्व बुद्धि के व्यक्ति हैं जो दूसरो को प्रकाशमान करते हैं. आपका मस्तिष्क बहुत अच्छे से स्थितियों का संचालन करता है/ आपका दिमाग मास्टर माइंड है/
अंक 22 के प्रभाव से आपके अंदर सभी काम करने की क्षमताएँ हो सकती हैं. इस अंक के प्रभाव से आप बहुत बुद्धिमान और रचनात्मक व्यक्ति होते हैं/ अंक 22 का संबंध गूढ़ता से है इसलिए आप आध्यात्मिक गुरु होते हैं.
अंक २२ में अंक २ दो बार आने के कारण, अंक २ के गुण दुगुने समाहित होते हैं, फलत आप में पूर्वाभास, कल्पना शक्ति व् बहुआयामी व्यक्तित्व के गुण दूगुने प्रभाव के साथ मुखरित होते हैं: परन्तु अंक २२ का योग ४ होने के कारण, आप में अंक ४ के गुण भी समाहित होंगे/
अंक 22 में 2 के साथ 4 अंक के गुणों का भी समावेश देखने को मिलता है. जैसे 2+2=4 हो जाता है.
अंक 2 की विशेषताएँ - शांति व आध्यात्मिकता और अंक 4 की विशेषताएँ -परिश्रम व व्यवहारिकता, का प्रभाव इस अंक में दिखाई देता है/
इस के फलस्वरूप, आप सपनों को वास्तविकता में बदल पायेंगे/ सलीके से कार्य करते हुए, प्रैक्टिकल रहेंगे/
पूर्ण ज़िम्मेदारी से व् कठिन परिश्रम के बल पर आप बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स को सँभालने में सक्षम रहेंगे/ आप आदर्शवादी होने के कारण दूसरों की भलाई के लिए काम करेंगे व् आप में आंतरिक शक्ति प्रचुर मात्र में रहेगी/ एक कुशल प्रबंधक के रूप में अपनी पहचान बना पायेंगे/ तर्क शक्ति, सतर्कता और भावनात्मकता आपके विशिष्ट गुण रहेंगे/
अक्सर, विशेषत: जीवन के आरंभिक दौर में, आप कुछ ज़िद्दी व् अक्खड़ स्वाभाव के रहेंगे और अपनी भावनाओं का दमन भी करते रहेंगे/ कभी कभी, आप बहुत अधिक मानसिक तनाव से घिर जाते हैं या बहुत भावुक हो कर, नाटकीय अंदाज़ से पेश आते हैं/
रजनी छाबड़ा
अंकशास्त्री